what are offsets in cnc and vmc machines and how many types of offsets in cnc machines in Hindi

Also Read

what are offsets in cnc and vmc machines and how many types of offsets in cnc machines in Hindi 



What is offset in cnc machines ? 


What is wear offset in Cnc and vmc machines ?


Geometry offset in cnc machines ?


What is work offset in cnc and vmc machines?


What is difference between geometry and wear offset ?




What is offset in cnc machines in Hindi ?

👇👇👇👇

Hi guys इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि ऑफसेट क्या है और इसका क्या मतलब है जैसे कि फ्रेंड्स हम कोई भी Line draw  करते हैं। जैसे कि हमने एक लाइन draw की उस लाइन से 10 मीटर दूर हमने कोई दूसरी लाइन Draw करी तो इसका मतलब है। कि हमारी जो पहली वाली लाइन है वह अपनी पोजीशन से 10 मीटर ऑफसेट की हुई है, इसी तरह दोस्तों सीएनसी लाइन में पार्ट जो कि Hold हो रखा है किसी भी fixture में या फिर chuck में वह कितनी distence पर है हमारे कटिंग टूल है तो वह जो distence है वह हमारी offset कहलाती है।

What is  Geometry and wear offset in cnc and vmc machines ?


दोस्तों CNC एंड vmc मशीन में जब भी हम कोई भी टूल चलाते हैं किसी भी पार्ट पर तो उस टूल tool का हम उस जॉब या पार्ट पर ऑफसेट जरूर measure करते हैं अगर हम ऑफसेट measure नहीं करेंगे तो हमारी मशीन एक्सीडेंट हो जायेगी।
 
इसलिए हमें ऑफसेट जरूर measure कराने पड़ते हैं हमारी सीएनसी वीएमसी मशीन में ।

दोस्तों जब भी हम किसी भी टूल का टूल ऑफसेट मेजर कराते हैं तो जो मेजर कराने पर एक्चुअल वैल्यू हम ऑफसेट की डालते हैं वह हमारी Geometry offset  में डालते हैं। ना की wear offset में।

 जब हम किसी भी पार्ट की सेटिंग कर देते हैं तब हमें किसी भी पार्ट में कोई भी ऑफसेट डालना हो करेक्शन के तौर पर तब हम उस ऑफसेट को wear ऑफसेट में डालते हैं।

What is work Offset in cnc and vmc machines ?


  वर्क ऑफ सेट वह ऑफ सेट होता है जिस पर हम हमारे वर्क की ऑफसेट वैल्यू measure करते हैं। हम  कह सकते हैं कोई भी हमारे पार्ट का एक work center पोजीशन जो हम फिक्स करते हैं वह हमारा वर्क ऑफसेट कहलाता है।

 हम कह सकते हैं कि vmc मशीन में जैसे कि हमें वर्क ऑफसेट दिए होते हैं।  G54 से लेकर G59 तक हमें वीएमसी मशीन में work offset दिए होते हैं ,जिसमें हम हमारे पार्ट का वर्क ऑफ़ सेट मेजर करा सकते हैं।
 Work ऑफसेट हम कहे तो हमारे पार्ट का janha par  x&y जीरो measure karte है वह हम work offset में measure करते हैं।

Wear offset में हम 1mm से ज्यादा का offset नही डाल सकते हैं । उसके लिए हमें Geometry offset का सहारा लेना होगा जब भी हम 1 एमएम से ज्यादा का offset डालेंगे तो वह हम ज्योमेट्री ऑफसेट में डालेंगे ना कि wear offset में।

CNC की Free coaching पाने के लिए नीचे👇👇👇क्लिक करें contect us पर 

                             MCQ 

1 . CNC में tool offset केसे लेते हैं ?

CNC turning में हम tool number or offset एक साथ डालते हैं प्रोग्राम में 
जैसे T0101
इसमें टूल नंबर 1 है और offset number भी 1है।
जब हम टूल नंबर 1 में कोई ऑफसेट लेना है तो हम टूल के ऑफसेट नंबर 1 में ही ऑफसेट डालेंगे।

2. Vmc machine में tool offset को किससे प्रदर्शित करते हैं?

VMC machine में हम tool offset के लिए H character का उपयोग करतें है। जब भी हमे कोई टूल ऑफसेट measure करना है तो हम कोई भी अपनी choice के according H number में टूल offset measure कर देंगे।


Thanks 🙏🙏🙏🙏



Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now