Offset क्या होता है, और CNC AND VMC machine में offset केसे लेते है in Hindi Janiye

Also Read

Offset kya होता है, cnc machine में offset केसे लेते हैं, vmc Machine में offset केसे लेते हैं, work offset क्या होता है, tool offset kya होता है,Tool offset and work offset क्या है केसे लेते है जानिए इन हिंदी में


Offset कितने type के होते हैं, wear offset kya होता है, Geometry offset kya होता है।


दोस्तो जैसे की आप सब जानते है की cnc and vmc machine kya होती है, और केसे काम करती है जो लोग ये सब जानते है उनको यह भी पता होना चाहिए की offset kya होता है, tool offset kya होता है और work offset क्या होता है और machine पर काम करते time इनका क्या use होता है ।
तो दोस्तों इस article में आपको में इस offset के बारे में ही बताने वाला हूं, तो आपसे request है की आप इस article को ध्यान से पढ़ें।
कुछ भाई ऐसे भी होंगे की जिन्हे यही नहीं पता की cnc and vmc machine kya होती है और केसे काम करती है तो ये सब जो भाई जानना चाहता है तो नीचे दिए गए मेरे इस आर्टिकल को भी पढ़ सकतें है।👇👇👇👇

CNC and Vmc kya होती है जानिए इन हिंदी में

Offset kya होता है in CNC and VMC
 machine में 

दोस्तों ऑफसेट एक distance होती है जेसे की हमने कोई लाइन draw करी उसको suppose हमे 2mm offset Karna है तो वह लाइन उस position से 2mm दूर हट जाएगी या हम कह सकतें है की 2mm diatance shift हो जाएगी ।
इसी चीज को हम दूसरे तरीके से समझे तो cnc and vmc machine में हम किसी भी पार्ट में setting करते टाइम offset सेट करतें है।मतलब की हम मशीन को work offset or tool offset बताते हैं।
जेसे की हमे मशीन में work offset set करना है तो हमे VMC machine में पार्ट/ जॉब की X and Y ki जीरो position/ origin point सेट करना होता है।  इस zero postion ko हम वर्क offset में सेट करतें है।
वर्क का सेंटर point,machine को बताना ही वर्क offset कहलाया जाता है।
जिसे की हम डायल से dial करके X0, Y0 कर सकतें है।
जिस जगह हमारा X0, Y0 होता है उसी वैल्यू को हम work offset में डालते हैं।
इसी प्रक्रिया को करने के लिए ही cnc machine बनाने वाले मशीन में offset देते हैं।
मशीन में offset कई टाइप के होते है।जो की मेने नीचे बताया है।

Offset के प्रकार ( Types of Offset ), जानिए 

Offset machine में 2 टाइप के होते हैं

1) Work Offset

2) Tool ऑफसेट
टूल offset भी 2 type के होते हैं।
(A) Geometry offset
(B) Wear Offset

(1) Work Offset -

Work offset वह ऑफसेट होता है जिसमे हम हमारे पार्ट का center/origin X0 or Y0 measure करतें है।

यह Machine में G54 से लेकर G59 तक होते हैं।इनमे से हम हमारे पार्ट का सेंटर किसी में भी measure करा सकतें है।

Work Offset में centre measure करने का तरीका/ method kya है 

* Work offset में जाने के लिए हमे keyboard से offset key को press करतें है।
उसके बाद हमारे सामने ऑफसेट page open होता है।
*Offset page में से हम जिस ऑफसेट में वैल्यू masure करनी है उसमे हम cursur को लेकर जातें है।उसके बाद हम X0 टाइप करते हैं और measure key को press कर देते हैं।

* इसी तरह हम Y0 को mesure करतें है
हम जिस ऑफसेट नंबर में वैल्यू को measure करा रहें है वही ऑफसेट हमारा program में डालते हैं।


Work offset केसा दिखता है इसके लिए आप नीचे देखें 👇👇👇👇

ऊपर दी गई image एक wotk offset coordinate page है जो की vmc machine की है।
इसमें g58 में जो वैल्यू दिखाई गई है वो x and y के centre value है


2) टूल ऑफसेट -
टूल ऑफसेट वह होता है जिसमे हम हमारे कटिंग टूल्स का ऑफसेट measure करतें है।
इसके लिए हम program में H value देते हैं।क्योंकि टूल ऑफसेट की वैल्यू को हम H से डिनोट करतें है।
Tool offset machine में generally
 H1 से लेकर H500 तक आते हैं। इनमे से हम किसी भी में हमारा टूल ऑफसेट सेलेक्ट कर डाल सकतें है।

जेसे की उपर image में tool offset दिखाए हुए है, इस पिक्स में Geometry और wear दोनो offset दिखाई हुई है।
Offset में हम H number देते है और उस H number offset में जब हम किसी टूल का ऑफसेट डालते हैं तो उसमे हम मशीन की z value डालते है।
इसी तरह हम किसी भी टूल का ऑफसेट/ टूल length डाल सकतें है।
टूल ऑफसेट में हम दो टाइप के offset देखते है 

(A) Geometry offset -

Geometry offset में हम tool की lengh measure करतें है। जेसे की उपर image में दिखाया गया है।

( B) Wear Offset -

Wear offset में हम टूल wear compansition value डालते है।
जेसे की insert wear होने पर हमारी कोई भी dimension कम आने लगती है तो जो भी करेक्शन हमे

 ऑफसेट में डालना है तो उसे हम wear में डालते हैं।




Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now