"Oil Groove" (8 shape) का CNC machine में केसे बनाया जाता है, जानिए in Hindi

Also Read

Cnc programming oil groove, oil groove cnc machininng, oil grove cnc program making,oil groove cnc program Fanuc, 




              Oil Groove in Bush इमेज


Hii दोस्तों 
आज हम आपको बताएंगे कि सीएनसी मशीन पर "Oil Groove" 8 shape  का  CNC प्रोग्राम कैसे बनाया जाता है, Fanuc system वाली CNC मशीन पर तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना और समझना ।



Oil groove in Bushing, Oil groove in Bearings in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हम बात कर रहे हैं, Oil groove की तो oil groove क्यों काटते हैं सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे।


Oil Groove kya होता है, और क्यों काटा जाता है?

दोस्तों Oil groove किसी भी bearing या बुश में ऑयल को सप्लाई देने के काम में आता है ।
अगर हम बुश या बेयरिंग में ऑयल groove नहीं बनाएंगे तो जब हम उस बेयरिंग या बुस को कहीं पर भी लगाएंगे तब हम उसमें oiling करेंगे तो वह Oiling उसमें प्रॉपर तरीके से नहीं होगी,इसलिए हम उस में Oil groove काटते हैं । ताकि उस बेयरिंग में  Oil अच्छे तरीके से चला जाए और वह प्रॉपर तरीके से काम करें।
ऑयल ग्रूव friction कम करता है और heat होने से बचाता है। 

ऑयल groove में कौनसी cycle का program चलाते है जानिए हिंदी में।

दोस्तों ऑयल groove jab हम किसी बुश या बेयरिंग में तब हम उसमें G32 G code ki Cycle का यूज करते हैं। 
जो की एक तरह की थ्रेडिंग साइकिल ही कहलाई जाति है, जिसकी पिच ज्यादा होती है।

ऑयल ग्रूव में हम एक तरह से "8"  नंबर की शेप बनाते है जो की ऑयल को बुश में सर्कुलेशन करने में मदद करती है। और डबल 8 , स्पाइरल कई तरह के हम बनाते हैं।


ऑयल groove के लिए टूल कोनसा use लेते है?

Oil groove के लिए हम थ्रेडिंग टूल का यूज लेते हैं, जिसमे insert ka selection हम उसमे depth or pitch ke according करतें है।

ऑयल ग्रूव में हम नीचे दी गई फोटो के अनुसार इंसर्ट का चयन करतें हैं।

दोस्तों यह ग्रूव काटने की कटिंग टूल इंसर्ट होती है जिससे हम ग्रूव kat सकतें है






दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो उसे लाइक करें शेयर करें और हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर ले ताकि मैं कोई भी नई पोस्ट डालो तो उसको नोटिफिकेशन सबसे पहले पहुंचे आपके पास तो इसमें इतना ही 

धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now