Fanuc G76 cycle का यूज करके किसी Part पर thread cutting program केसे बनाया जाता है जानिए Hindi में ओ

Also Read

G76 code का use करके threading program बनाना सीखें Hindi में, CNC g codes का use, g76 g code क्या काम आता है जानिए , m40 की थ्रेड का प्रोग्राम, पिच केसे कैलकुलेट करतें है जानिए, g76 threading cycle में feed कितनी डालते हैं,


आज हम आपको g76 थ्रेडिंग साइकिल का उपयोग करके एक पार्ट का प्रोग्राम बना कर बताएंगे तो उस पार्ट की ड्राइंग  मैं नीचे दिखा रहा हूं तो उस पार्ट की ड्राइंग को देखकर हम thread cutting का प्रोग्राम बनाएंगे।

 ऊपर दी गई ड्राइंग के अनुसार जैसा कि इस ड्राइंग में दिखाया हुआ है हमें M40× 1.50 की थ्रेडिंग करनी है किसी पार्ट पर तो यह मैंने जो ड्राइंग दिखाई है, जिसमें थ्रेडिंग लेंथ है 15mm  तो इसके लिए क्या पिच होगी क्या Major dia होगा क्या minor dia होगा, उस सब के बारे मैं आपको प्रोग्राम में बताऊंगा।

ऊपर दी गई ड्राइंग के अनुसार 
Major dia - 40mm
Minor dia - 38.5 mm
Pitch - 1.5
Pitch हमारी मैट्रिक थ्रेड में दी हुई होती है, जेसे की इसमें di हुई है, 1.5 जो की एक पिच है।

Cnc programming using G76 g code cycle 👇👇👇


O2000;
N1;
G28 U0 WO;
T0101;
G97 S800 M03;
GO X40.5 Z1.5;
G76 P010060 Q100 R.05;
G76 X50 Z-30 P750 Q200 F1.5;
G0 G40 X40.5; 
G0 Z60;
G28 U0 W0;
M30;


First block details

P - P हमें थ्रेड nomenclature के बारे में बताता है जेसे की
*01 : Number of spring passes or spring cuts

*00 : Thread runout at 45 degree

*60 : Flank angle or Infeed angle

Q : Depth of normal cut/ depth of every cut in hundreds values जेसे की मेने Q100 दिया है तो इसका मतलब है, की जो depth of cut है वह .1mm की है।

R : Depth of cut of last finish cut

2nd Block details -

G76 - g code of threads cycle

X - End value in X axis means dia

Z - End value in Z axis means length

P - thread depth as Radius value

Q - Depth of First cut

F - Feed जो की थ्रेड के pitch के बराबर होती है।

दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें अपने दोस्तों को शेयर करें और मेरी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि में कोई भी पोस्ट डालू तो उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले पहुंचे आपके पास 
तो वेबसाइट को फॉलो करना नहीं भूले इसी तरह में नई-नई प्रोग्राम पोस्ट डालता रहूंगा
 धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now