thread pitch क्या है और थ्रेड की पिच केसे कैलकुलेट करते है formula से जानिए हिन्दी में

Also Read

What is threads,  threads क्या है, types of threads , threads के  सभी प्रकार, चूड़ी क्या है, चूड़ी के प्रकार, Internal threads क्या है, Internal threads क्या होती है, threads pitch क्या है, thread pitch केसे कैलकुलेट करते हैं, थ्रेड पिच formula क्या है ।



हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा कि थ्रेड क्या होती है। थ्रेड पिच क्या होती हैं ।

तो आप मेरे इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ना इस पूरे ब्लॉक में आपको जानकारी यहां डिटेल में दूंगा तो इस पोस्ट में थ्रेड्स क्या होती है।

 थ्रेड्स के बारे में मतलब चूड़ी के बारे में जानेंगे मैन्युफैक्चरिंग हो या इंजीनियरिंग क्षेत्रों इसमें थ्रेड्स का बहुत ही महत्व है किसी भी प्रकार के जोड़ हुआ या पुर्जे  हुआ उनकी असेंबली के लिए विभिन्न प्रकार के चूड़ियों का उपयोग किया जाता है।

What is threads In Hindi जानिए थ्रेड क्या होती है?

किसी भी राउंड पार्ट में बाहरी और आंतरिक किसी भी surface पर समान एंगल समान आकार बढ़ती हुई constant डिस्टेंस पर grooves को हम चूड़ी कहते हैं।
 चूड़ी को बनाने के कई तरीके होते हैं जैसे की हम मैनुअल लेथ मशीन पर भी चूड़ी बना सकते हैं।

 सीएनसी लेथ मशीन पर भी चूड़ी काट सकते हैं।
 टैपिंग टूल से भी हम इंटरनल चूड़ी बना सकते हैं।
 और एक हमारे पास आता है  Die से भी हम एक्सटर्नल थ्रेड्स काट सकते हैं।

Types of threads in Hindi, चूड़ी के प्रकार क्या है ?

* Internal threads
* External threads
* Right hand threads
* Left hand threads
* Square threads
* V shape threads


ऊपर दी गई थ्रेड्स के प्रकार के बारे में नीचे में डिटेल में आपको बता रहा हूं तो कृपया करके पूरा पढ़ें।

What is Internal threads In Hindi (Internal threads क्या है) ?




इसी भी Holo पार्ट मैं अंदर की तरफ/ या फिर हम कह सकते हैं। अंदर की सतह पर कटी हुई चूड़ियों को हम इंटरनल थ्रेड्स कहते हैं।
 Example
जैसे कि किसी भी Nut  में कटी हुई चूड़ियां इंटरनल थ्रेड्स कहलाती है। आपने कोई nut देखा होगा किसी भी इंडस्ट्री या हमारे दैनिक जीवन में काम आते हैं यह पार्ट्स,तो उसमें जो चूड़ियां कटी हुई होती है वह Internal  Threads कहलाती है।


What is External Threads in Hindi?


किसी राउंड पार्ट में बाहर की तरफ कटी हुई चूड़ियां External threads कहलाती है।
Example के तौर पर जैसे कि किसी Bolt में जो चूड़ियां कटी हुई होती है। वह External थ्रेड्स होती है।

Right Hand threads type in Hindi?


इस प्रकार की चूड़ियां घडी की सुई की दिशा में ( clock wise direction) में घुमाते समय कसी जाती है।

Right hand thread दाई तरफ झुकी हुई होती है।
Engineeering में इन थ्रेड्स का उपयोग किया जाता है।


Left Hand Threads type in Hindi ?

इस प्रकार की चूड़ियां घडी की सुई की विपरीत दिशा में ( Anti clock wise direction) में घुमाते समय कसी जाती है।

Left hand thread बाई तरफ झुकी हुई होती है।
Engineeering में इन थ्रेड्स का उपयोग किया जाता है।


Square Threads type in Hindi जानिए?

इस प्रकार की चूड़ियां बहुत मजबूत होती है। इस प्रकार की चूड़ियों का उपयोग power transmition में किया जाता है।

इस चूड़ी का उपयोग vice, jack आदि में किया जाता है।

V Shape Threads type in Hindi ?


इस प्रकार की चूड़ियां अंग्रेजी के अक्षर "V "के आकार की होती हैं। यह चूड़ियां स्टैंडर्ड साइज में पाई जाती हैं। V shape की चूड़ियों के प्रकार नीचे दिए गए हैं कृपया ध्यान से पढ़ें।
A) BSW threads
B) BSF threads
C) BSP Threads
D) American National threads
E) Indian Standard threads


Threads pitch क्या होती है जानिए Hindi में?

एक चूड़ी के सेंटर से दूसरी चूड़ी के सेंटर के बीच की दूरी को Thread पिच कहते हैं
जेसे की नीचे image में दिखाया गया है।


Thread pitch calculation Formula जानिए in Hindi
Pitch formula नीचे दिया है 👇👇

        Pitch = Inch /TPI

T.P.I क्या होता है?

1 इंच में थ्रेड्स की संख्या टीपीआई कहलाती है मतलब 1 इंच में कितने थ्रेड्स है वह थ्रेड्स की tpi कहलाती है।

EXAMPLE

QUESTION-
माना कि हमारे पास एक M10×1.5 की एक थ्रेड्स काटने हैं। तो इसकी पिच क्या होगी
Answer -
Metric threads में 1.5 ही, थ्रेड्स की पिच है।
मैट्रिक थ्रेड्स में पिच दी हुई होती है।
जबकि इंच थ्रेड्स में हमे formula use करके पिच निकालना पड़ता है।



Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now