Fanuc G76 boring cycle क्या है और इसका क्या use है VMC Programming में जानिए हिन्दी में

Also Read

Fanuc G76 boring cycle क्या है और इसका क्या use है VMC Programming में जानिए हिन्दी में 


G76 boring cycle program, g76 g code in VMC Programming, g76 fine boring cycle, 
Boring cycle G - code, Fanuc g76 boring cycle example

            Fanuc G76 बोरिंग cycle

Content List >
1 - G76 बोरिंग साइकिल क्या है। 

2 - G76 बोरिंग साइकिल में टूल केसे operation करता है। 

2 - G76 बोरिंग साइकिल Programming Format क्या है। 

3 - G76 बोरिंग साइकिल VMC Programming


 Example





Hello दोस्तों आज में आपको G76 g code के बारे में बताऊंगा जैसा की दोस्तों आप जानते है। एक g code काम में आता है vmc programming में जिसका नाम है g76  g code जो की बहुत ज्यादा काम में आना वाला कोड है। जो भाई vmc machine चलाते है वो इस कोड का use लेते है but उन्हें इसका vmc programming में क्या काम है ये उन्हें पता नही होता। तो vmc programming में असल में ये क्या काम आता है उसकी पूरी detail में आपको इस article में दुंगा तो आप मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और समझे 


G76 बोरिंग साइकिल क्या है


G76 बोरिंग साइकिल vmc programming में किसी होल का साइज anlarge करने के काम आती है। इस g76 साइकिल का एक स्पेशल फॉर्मेट होता है।

 जिसका use हम vmc programming में करते है। वैसे हम किसी भी होल का साइज बड़ा करने के लिए हम प्रोग्राम सिंपल g01 कोड में बना सकते है पर यह साइकिल multiple hole के लिए best रहती है।

 जेसे की किसी पार्ट में 1 से ज्यादा होल है तो उस पार्ट में होल करने के लिए हम g76 साइकिल का use करके होल position के साथ 1 लाइन program बना सकते है । वीएमसी programming में फिनिश size बनाने के लिए यह साइकिल बहुत ज्यादा काम में आने वाली canned cycle है।


G76 बोरिंग साइकिल में टूल केसे operation करता है जानिए


इस साइकिल में हमारी मशीन ,हमे जिस होल में बोरिंग cycle चलानी है उस होल postion पर आती है ,रैपिड फीड में । उसके बाद हमने program में जो feed दी हुई है उसके अनुसार hole depth तक जाता हैं। Depth तक जाने के बाद spindle stop होता है ,और दी हुई program में q वैल्यू के अनुसार y axis shift होती है।और टूल  z direction में z axis में move हो जाता है।
तो इस तरीके से हमारा g76 बोरिंग साइकिल का ऑपरेशन स्टाइल होता है । अब आप समझ गए होंगे ।


G76 Boring cycle Programming Format केसा होता है जानिए हिन्दी में




G98 G76 X.. Y.. Z.. R...Q..F..

Discription-

X - Hole की x position value

Y - Hole की Y Position Value 

Z - Hole depth 

R - R plane hight 

Q - Shift amount of बोरिंग बार 

F - Feed रेट 

VMC Program Example with G76 Fine Boring साइकिल

O9000;
T1 M6;
GO G90 G56 G43 X50 Y0 M03 S500 H1;
G43 Z200;
G98 G76 Z-20 R5 Q.2 F40;
G0 G80 Z100;
G0 G90 G53 YO;
M30;

Related Post -



Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now