G98 vs G99 g code in cnc programming and use in vmc programming in Hindi

Also Read

Difference between g98 and g99 g code in vmc programming janiye, g98 and g99 g code kab kaam aata hai janiye, g98 and g99 Gcode practical program example



 दोस्तों आज मैं आपको g98 एंड g99 जी कोड के बारे में बताऊंगा कि इन g codes में क्या डिफरेंस है।और वीएमसी प्रोग्रामिंग में इनका क्या काम होता है और इन code को कब काम में लेते हैं वीएमसी प्रोग्रामिंग में।
दोस्तों जैसा कि हम वीएमसी मशीन में जब कोई ड्रिलिंग साइकिल का प्रोग्राम बनाते हैं तो generally उस drilling साइकिल में हमें g98 और g99 कोड का यूज़ होता है।
तो कौन सा कोड हमें कब काम में लेना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।


Process -


G98 code ka kya काम है vmc programming में ?


 G98 code ka use हम टूल को z ki intial postion Tak लेकर जाने के लिऐ करतें हैं।
जेसे की जब हम किसी पार्ट में कोई भी operation करतें है चाहे वो drilling, tapping , reaming jo भी हम करना चाहते हैं। तो टूल को हम rapid में पहले जिस z postion पर लाकर हम canned cycle ka block active करतें है।


तो यदि हम canned cycle में G98 code ka use करते है तो साइकिल complete होने के बाद हमारा टूल intial Z position Tak jayega।


 इसका मतलब यह होता है की g98, tool ke return Return point को कंट्रोल करता है। यदि हमने g98 mode दिया है तो हमारा टूल teturn में z plane value Tak जायेगा
G98 देने से हमारा tool safe position par रहता है।



Example- 


G0 Z50
G98 G81 Z-30 R5 F200;




जेसे की मेने ऊपर एक canned cycle programming ka block diya है। उससे पहले एक ब्लॉक और दिया है जिसमे मेने G0 के साथ एक Z value दी हुई है 50mm 


इसका मतलब यह है की जब हमारी canned cycle complete ho jayegi tab हमारा टूल intial z postion Tak जायेगा मतलब की 50mm तक जायेगा।



G99 g code kya काम आता है VMC programming में और कब काम आता है।


G99 code ka use हम टूल को  R plane ki intial postion Tak लेकर जाने के लिऐ करतें हैं।
जेसे की जब हम किसी पार्ट में कोई भी operation करतें है चाहे वो drilling, tapping , reaming jo भी हम करना चाहते हैं। तो टूल को हम rapid में पहले जिस z postion पर लाते हैं उसके बाद हम cycle वाले ब्लॉक में R plane value डालते है। जब हम canned cycle ka block active करतें है।


तो यदि हम canned cycle में G99 code ka use करते है तो साइकिल complete होने के बाद हमारा टूल intial Z position Tak nahi jayega balki R value Tak hi जायेगा ।


 इसका मतलब यह होता है की g99, tool ke return Return point को कंट्रोल करता है। यदि हमने g99 mode दिया है तो हमारा टूल Return मे  R plane value Tak जायेगा
G99 देने से हमारा tool safe position par नही रहता है। टूल break हो सकता है इसलिए g98 कोड का use हम ज्यादा करतें है।


Example- 


G0 Z50
G99 G81 Z-30 R5 F200;



जेसे की मेने ऊपर एक canned cycle programming ka block diya है। उससे पहले एक ब्लॉक और दिया है जिसमे मेने G0 के साथ एक Z value दी हुई है 50mm 


इसका मतलब यह है की जब हमारी canned cycle complete ho jayegi tab हमारा टूल intial z postion Tak नही जायेगा मतलब की 50mm तक नहीं  जायेगा। बल्कि हमने जो R5 दे रखी है उस तक ही हमारा टूल move करेगा।


इसलिए जब भी हम कोई machine में canned cycle से program बनाते हैं तब हम ज्यादा तर g98 code का ही use करते हैं। 

क्योंकी g99 कोड का यूज करने से machine accident होने के चांस होते हैं।

तो दोस्तों आज का यही था मेरा एक g98 एंड g99 के बारे में एक topic 
यदि आपको यह अच्छा लगा तो follow me and any quistion pls comment me 
Thanks for Reading



Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now