लोन कैसे लिया जाता है बैंक से जानिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए संपूर्ण जानकारी

Also Read

Loan Kaise liya jata hai bank se क्या-क्या dastavej chahie janiye Puri jankari


 दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप किस प्रकार से बैंक से लोन ले सकते हैं जी हां दोस्तों जब भी आम आदमी को रूपों की जरूरत पड़ती है तो वह लोन लेने की सोचता है लेकिन लोन देने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है और उसके मन में यही चलता रहता है कि लोन किस प्रकार चले बैंक से तो इस प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम इस पोस्ट को बना रहे हैं ताकि आप घर बैठे जान सके कि बैंक से लोन किस प्रकार से लिया जा सकता है

 सबसे पहले आपको बैंक में जाना है बैंक के मैनेजर या बैंक का एम्पलाई से पहले सवाल यही करना है कि मुझे बैंक के माध्यम से लोन लेना है आप उसका फॉर्म दे दो तो बैंक का एम्पलाई या बैंक मैनेजर आपसे एक सवाल पूछेगा कि आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते हो जी हां दोस्तों लोन बहुत प्रकार के होते हैं उसी का कुछ प्रकार मैं आपको नीचे बता रहा हूं

पहले होता है हाउस लोन दूसरा होता है पर्सनल लोन तीसरा होता है प्रॉपर्टी लोन चौथ होता है कैसे दुकान पर लिया गया 

 तो दोस्तों अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी या कोई ऐसी चीज नहीं है जिसको आप बैंक के पास उसके कागज़ रख सके तो आपको वहां पर बोलना होगा पर्सनल लोन जिया दोस्तों सभी व्यक्तियों के पास पर्सनल लोन लेने का अधिकार होता है और जिस बैंक में आपका खाता है उसे बैंक से पर्सनल लोन दिया जाता है आपके खाते पर तो आपको बैंक में किसी भी अधिकारी से बोलना होगा कि मुझे पर्सनल लोन लेना है 

 उसके बाद अधिकारी आपसे कागज मांगेंगे आप कागज सभी के पास तो होते हैं जैसे कि आपके पास इस बैंक का बैंक खाता होना चाहिए फिर आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो यह सभी दस्तावेज होना चाहिए लेकिन एक सबसे इंपॉर्टेंट दस्त आवाज होता है वह है आइटीआर ITR क्या होती है कि इत्र हमें भरनी होती है और हमें हमारे काम का बुरा देना होता है सरकार को उसी को इत्र बोलते हैं अगर आप ITR भरते हो तो उसका डिटेल आपके पास होगा अन्यथा आपको किसी पर्सनल अकाउंटेंट जिसको हम CA  बोलते हैं उसके माध्यम से इतर भरवानी होती है अगर आपके पास ITR नहीं है तो आपको बैंक लोन नहीं देगा

 अगर दोस्तों के पास आपके पास ITR का दस्तावेज है अगर आप ITR भरते हो तो आपको कोई दिक्कत नहीं है बैंक से तुरंत लोन लेने में आसानी हो जाएगी तो सबसे इंपॉर्टेंट दस्तावेज यही होता है आइटीआर 

 तो दोस्तों आपको इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रख लेना है फिर उसके बाद बैंक में जाना है वहां से लोन का फॉर्म लेना है लोन का फॉर्म लेने के बाद उसको भरकर इन सभी दस्तावेज के साथ अधिकारी को जमा करा देना है अगर आपका रिकॉर्ड अच्छा है आपके खाते में लेनदेन होती रहती है समय-समय पर यह भी सबसे बड़ी बात होती है अगर आपके खाते में लेनदेन नहीं है तो लोन लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत आएगी अगर आपके खाते में रूपों की हर महीने अच्छे लेनदेन होती है तो आपको लोन तुरंत मिल जाएगा

तो फॉर्म को बैंक में जमा कर दे उसके बाद आपका लोन जो है स्वीकार कर लिया जाएगा और आपके खाते में जितनी राशि अपने लोन के लिए ली है उतनी खाते में ट्रांसफर हो जाएगी इस प्रकार से आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते हो

 दोस्तों पोस्ट को ज्यादा शेयर कर दे फेसबुक व्हाट्सएप पर ताकि आपके जैसे और भाई भी यहां से अपना जानकारी जान सके धन्यवाद दोस्तों

5 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now