दोस्तों आज हम आपको बताएंगे ।
कि जब भी हम सीएनसी मशीन पर काम करते हैं तो जैसे कि हमने कोई भी नया जॉब लगाना है तो जॉब लगने के लिए हमें jaws को खोलना पड़ता है उसके बाद यह हम नए गुटके लगाएंगे ।
तो दोस्तों jaws को खोलने के लिए हमें स्पिंडल को lock करना होता है या हम कह सकते हैं कि स्पिंडल को हमें रोकना होता है, क्योंकि यदि स्पिंडल हमारा घूमता रहेगा वह लॉक नहीं होगा तो हमारा jaw नहीं खुल पाएगा इसलिए हमें हमारे स्पिंडल को लॉक करना पड़ता है।
तो दोस्तों स्पिंडल को सीएनसी मशीन में किस तरीके से लॉक किया जाता है वह मैं आपको इस आर्टिकल में पूरा बताऊंगा ।
तो दोस्तों जो नए freshar लड़के होते हैं जो नए-नए सीएनसी मशीन पर काम करते हैं उन्हें क्या है कि स्पिंडल को लॉक करना नहीं आता है ,तो दोस्तों स्पिंडल को लॉक करने के लिए हम मशीन में एक command देते हैं जैसे कि Fanuc कंट्रोलर होता है ।
उसमें हम कमांड देते हैं,
M19 तो दोस्तों मशीन में हम MDI मोड में M19 ;
Insert press karenge तो हमारा स्पिंडल है जो की लॉक हो जाएगा उसके बाद हम जॉज को अलंकी की सहायता से खोल सकते हैं .
और नई जॉब्स लगा सकते हैं या फिर हम कह सकते हैं कि spindle को लॉक करने का दूसरा तरीका भी है हम यदि MDI मोड में m03 या m04 के साथ S0 डाल देंगे तो भी हमारा स्पिंडल लॉक हो जाएगा ।
If you like blog
Like and share
🙏

0 Comments
एक टिप्पणी भेजें