2000 nursing officer ki bharti, CMHO ne manmani niyam banae 11 jilon ki Suchi atki

Also Read

2000 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती जिसमें 11 जिलों की सूची अटक गई


हनुमानगढ़ बीकानेर में नियम रखा श्रीगंगानगर में बीएससी अभ्यर्थी चुने गए


खबर के अनुसार चुनाव आचार संहिता से न पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के 23 जिलों में यूटीवी अर्जेंट और टेंपरेरी बेसिस पर 2000 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकली लेकिन यात्रा जिलों में यह विवादों की भर्ती बनकर रह गई है कारण सरकार ने भारती के नियम स्पष्ट नहीं किया और सभी जिलों में सीएम अशोक वे उनकी कमेटी ने अपने-अपने हिसाब से अब भारतीयों का चयन कर लिया

अब जेलों में इस भारती को लेकर विरोध शुरू हो गया है और श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर चूरू जयपुर नागौर बाड़मेर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ वह अनूपगढ़ समेत 11 जिलों में ऐसे है जहां सूचना तक फाइनल नहीं हो पा रही है खबर में सामने आया कि राज्य सरकार ने 23 जिलों में 2000 नर्सिंग ऑफिसर भर्ती करने की मंजूरी जुलाई अंत में जारी की थी इसमें दो योग्यताएं थे की गई पहले नियम व उसके समक्ष शिक्षा दूसरा राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग में पंजीयन इसके अलावा कोविद में काम किया होने पर भी अलग से बोनस अंक मिलने थे

नियम अनुसार ही नियुक्ति की जाएगी

नर्सिंग ऑफिसर में नियम को ही प्राथमिकता दी है बीएससी नर्सिंग को रखते ही मार्क्स बदल जाते हैं हमने नियम अनुसार नियुक्ति देते हुए नियम को आधार माना है - डॉक्टर ओपी चाहर ( CHMO हनुमानगढ़ )

तो दोस्तों पोस्ट को ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोगों तक यह खबर पहुंचे धन्यवाद दोस्तों

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now