पापड़ स्प्रिंग रोल कैसे बनाएं जानिए विधि पूरी जानकारी के साथ

Also Read

पापड़ स्प्रिंग रोल घर पर कैसे बनाएं क्या-क्या चीज से बनकर तैयार होती है जानिए


Papad spring roll kaise banai jati hai, papad spring roll kaise ghar par teyar kare janiye


पापड़ी स्प्रिंग रोल बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए जानिए


पापड़ तीन से चार चाहिए
हरी पीली और लाल शिमला मिर्च आधा-आधा लंबी और पतली कटी हुई चाहिए
गाजर एक लंबी और पतली कटी हुई
पत्ता गोभी एक कप लंबी और पतली कटी हुई
सोस (सेजवान चिल्ली ऑयल या अन्य किसी का भी चलेगा) एक छोटा चम्मच
तेल 1 छोटा चम्मच

पापड़ स्प्रिंग रोल कैसे बनाएं विधि जानिए

दोस्तों कढ़ाई में तेल गर्म करके इसमें सारी सब्जियां डाल देनी है इन्हें कुछ मिनट तक पकाना है फिर अपना पसंदीदा सोच इसमें मिलाना है इसे कुछ सेकेंड चलाते हुए पकाएं आप इसमें चीज भी बना सकती है इसे भरावन को ठंडा कर ले अब

पापड़ को पानी में डूब जाए ताकि यह ढीला हो जाए पापड़ के एक कोने में सब्जियों से तैयार जो भरावन किया है उसको रखना है भरावन के साथ पापड़ को अंदर की तरफ एक दो बार रोल कर लेना है फिर दोनों किनारे दाया और बाया अंदर की ओर मोड़ देना है ताकि रोल हो जाए

अब गरम कढ़ाई में तेल लगाकर इसे कुरकुरा कर लेना है और इसे सोच के साथ परोस देना है

तो इस प्रकार से आप का पापड़ स्प्रिंग रोल बनकर तैयार हो जाएगा दोस्तों पोस्ट को शेयर करें अपने और दोस्तों के पास था कि वह भी घर पर इस प्रकार की रेसिपी बना सके धन्यवाद दोस्तों

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now