Vmc की 2D programming केसे की जाती है, जानिए step by step in Hindi, VMC full programming in Hindi

Also Read

Vmc की 2D programming केसे की जाती है, जानिए step by step in Hindi, VMC full programming in Hindi, CNC and VMC programming सीखे इन हिन्दी



दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग को भाषा बदलकर पढ़ना चाहते हैं तो आप ऊपर👆👆👆👆 दिए गए translate button पर क्लिक करके अपनी मन चाही भाषा में हमारे ब्लॉग को पढ़ सकतें है।

Vmc programming kya है?


Vmc machine पर किसी पार्ट को बनाने के लिए हमे मशीन में G code के साथ programming करनी होती है, उसे ही हम vmc programming कहते हैं।

Vmc programming को सीखने के लिए हमे G कोड एंड M code का Gyan होना जरूरी है, तभी हम vmc machine में programming कर सकते हैं।

Vmc 2d programming क्या है?


जब हम vmc machine में किसी जॉब को बनाने के लिए G and M code ka यूज करके , without software के programming करते हैं, तो उसे हम vmc 2d programming कहते हैं।

VMC 3d programming क्या है?


जब हम किसी जॉब की programming 3d software की help से करते हैं, तो उसे हम 3d programming कहते हैं।

Vmc 3d programming software कोन से होते हैं, जानिए in Hindi


दोस्तों किसी भी जॉब या पार्ट का 3d model बनाकर,  किसी 3d सॉफ्टवेयर की सहायता से उसका programming करना ही, 3d प्रोग्रामिंग कहलाती है, 3d programming ke liye जिन सॉफ्टवेयर का हम use लेते हैं उनकी list नीचे दी गई है, जिस पर क्लिक करके आप ये लिस्ट downlod कर सकते हो।

List नीचे 👇👇👇 है।

1 - Dellcam सॉफ्टवेयर
2- Master cam
3- Nx Cam 
4- Solid cam

दोस्तों ऊपर दिए गए ये सारे सॉफ्टवेयर 3d programming में काम आते हैं, जिनका यूज करके आप programming कर सकतें है।

VMC Programming की basic जानकारी क्या है?


Vmc की programming करने के लिए हमे , G code and M code की knowledge होनी चाहिए।

और इसके बाद हमे VMC machine की operating skills की जानकारी होनी चाहिए।

Programming के लिए हमे 2d Machine drawing की full knowledge होनी चाहिए तभी हम programming कर सकतें हैं।

Drawing symbols की जानकारी अच्छी से होनी चाहिए।

Gd एंड T की full जानकारी होनी चाहिए।

AutoCAD software की knowledge होनी चाहिए तभी हम किसी drawing से co ordinate Nikal सकते हैं।

Vmc programming के लिए tooling की knowledge होनी चाहिए।

दोस्तों यदि आपको हमारा ब्लॉग पसंद आए तो Follow my Blog 
 
THANKS 🙏🙏🙏🙏




Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now