calipers kya होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं full जानकारी

Also Read

कैलीपर क्या है, कैलीपर के प्रकार और size, कैलीपर के क्या क्या काम होते है, 



              कैलीपर क्या है परिभाषा


कैलीपर्स एक अप्रत्यक्ष मापी औजार होता है, जिसका प्रयोग स्टील रूल की सहायता से किसी जॉब या कार्य की लंबाई ,चौड़ाई, मोटाई, तथा व्यास आदि को मापने के लिए किया जाता है। यह सामान्यता उच्च हाई कार्बन स्टील( High carbon steel) अथवा माइल्ड स्टील ( Mild steel) से बनाए जाते हैं। इनके माप लेने वाले शिरो को कठोर एंड Temper कर दिया जाता है।  इनका साइज रिवेट के केंद्र से माप लेने वाले सिरे तक की दूरी से प्रकट किया जाता है।

           Types of calipers/ कैलिपर्स के प्रकार

जॉइंट तथा टांगों के आकार के अनुसार कैलिपर्स निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जो कि मैंने पूरे प्रकार की डिटेल नीचे दी हुई है ।

जॉइंट ( जोड़)  के अनुसार कैलिपर्स दो प्रकार के होते हैं।

 पहला -  फर्म ज्वाइंट कैलीपर 

 दूसरा  -  स्प्रिंग जॉइंट कैलिपर

 1• फर्म joint कैलिपर्स -

फर्म ज्वाइंट कैलीपर जो कि इस प्रकार के कैलिपर में दोनों टांगे एक ही बिंदु पर fix की हुई होती है, मतलब की एक बिंदु पर स्थित होती है, किसी वस्तु या जॉब की माप लेने के लिए कैलिपर को एक आवश्यक साइज तक खोला जा सकता है इसके example जैसे कि आउटसाइड कैलीपर, इनसाइड कैलिपर और ओडलेग कैलिपर होते हैं।

2• Spring joint कैलिपर्स

 स्प्रिंग कैलिपर में टांगे एक स्प्रिंग वाले फल क्रम रोलर पर लगाई जाती हैं इस प्रकार के कैलिपर को खोलने और बंद करने के लिए एक स्क्रु तथा नट लगा हुआ होता है ।आउटसाइड कैलीपर इंसाइड कैलीपर, तथा ऑडलेग कैलिपर इसके  एग्जांपल है जो की मैंने नीचे दिए हुए हैं।

According to legs / टांगों के अनुसार -
टांगो के अनुसार कैलीपर निम्न प्रकार के होते हैं जो कि नीचे दिए हुए हैं।

1• Outside calipers/बाहरी कैलिपर्स
2• Inside calipers/ भीतरी केलिपर्स

1• Outside calipers > 

।                          Outside calipers


आउटसाइड कैलीपर से वस्तु के आउटर dia, length लेंथ,  एंड  width विड्थ को स्टील रूल की सहायता से मापा  जाता है।

यह कैलिपर्स दृढ़ जोड़( फर्म) तथा स्प्रिंग joint दोनों प्रकार के होते हैं। इसकी दोनों टांगे 1rivet और washar के द्वारा आपस में जोड़ी जाती हैं। तथा अंदर की तरफ मुड़ी हुई होती हैं इस प्रकार के कैलिपर का साइज इसकी अधिकतम दूरी से प्रदर्शित किया जाता है। इसका फोटो मैंने आपको ऊपर  दिया हुआ है।


2• Inside calipers/भीतरी कैलिपर्स -

                       Inside calipers

Inside कैलीपर से हम किसी पार्ट या जॉब का भीतरी डाया चेक किया जाता है, ऐसा dia जिसको chack कर पाना हमारे लिए varnier कैलीपर से नामुमकिन होता है। इसलिए हम इस तरह के inside कैलिपर का यूज लेते हैं।

 यह कैलिपर हैं जो फर्म जॉइंट तथा स्प्रिंग जॉइंट दोनों प्रकार के होते हैं ।

इस प्रकार की कैलिपर की जो दोनों टांगे हैं वह बाहर की तरफ मुड़ी हुई होती हैं।

इनसाइड कैलीपर की फोटो मैंने आपको ऊपर दे दी है।


                             FAQ

Question -  स्प्रिंग टाइप के कैलीपर की परिशुद्धता कितनी होती है?

A).25mm
B).50mm
C).75mm
D)1.00mm

Question 2- उस कैलिपर का नाम बताइए जो कि किसी स्लॉट की चौड़ाई नापने के लिए उपयोग में लिया जाता है?

A) out side कैलिपर
B) inside caliper 
C) जेनी कैलिपर
D) spring caliper 

Question - 1 inch में कितने मिलीमीटर होते हैं ?

A)26.2
B)25.4
C)25.5
D)26.4

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपको 3 question दिए हुए हैं। यदि इन 3 क्वेश्चन के आंसर आपको आते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में इनका आंसर जरूर बताएं ,इसी तरह के क्वेश्चन हम आपको हर पोस्ट में देते रहेंगे

तो दोस्तों यह आज की पोस्ट कैलिपर्स के बारे में इस तरह की पोस्ट में आपको रेगुलर इस वेबसाइट पर डालता रहूंगा। अगर मेरी आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कर देना और शेयर जरूर कर देना तो आज के लिए बस इतना ही

 धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now