Kia EV ELectric क्रॉसओवर Car kya है और इसकी price and Milage in Hindi

Also Read

Kia electric car क्या है, kia electric क्रॉसओवर car launch in India , क्रॉसओवर Ev की प्राइस क्या है, और kia क्रॉसओवर कितना milage देती है।




हेलो दोस्तों हेलो दोस्तों स्वागत है आपको मेरे इस ब्लॉग में आज मैं आपको एक ऐसी कार के बारे में बताऊंगा जिसकी माइलेज बहुत शानदार है। और कीमत में भी बहुत सस्ती है । यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसका इंतजार लोगों को बहुत दिनों से था।

 वह कार आज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है जिसकी पूरी जानकारी मैंने इस ब्लॉग में डिटेल से दी है ,कृपया करके मेरे इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें और अच्छा लगे तो आपके चाहने वालों को जोकि car में इंटरेस्ट रखते हैं।

 उनको शेयर करें ताकि वह भी इसके फीचर्स प्राइस माइलेज से खुश होकर इसको जल्दी से जल्दी बुक कर लेवे

KIA Electric क्रॉसओवर EV6 Car क्या है जानिए in Hindi 


हेलो दोस्तों 
Kia इलेक्ट्रिक क्रॉस ओवरEV6, 
Kia कंपनी का या हम कह सकते हैं kia मैन्युफैक्चरर कार का एक न्यू मॉडल है जो कि एक इलेक्ट्रिक कार है ।
EV6 जिसे कंपनी ने आज लॉन्च कर दिया है ।

इसे 2 ट्रिम वर्जन GT लाइन RWD ओर  और GT Line AWD में लॉन्च किया गया है।

Kia EV6 की price क्या है।


इसकी कीमत के बारे में भी में हम आपको अच्छी तरीके से बताएंगे जैसा कि कंपनी ने बताया है इसकी 100 यूनिट पहले ही बुक हो चुकी है और इसकी GT लाइन AWD वर्जन की कीमत जो कि लगभग 65 lakhs rupees Ex शोरूम कंपनी ने तय की हुई है।

 इस कार की बुकिंग दोस्तों करीब 25 मई से ही शुरू हो गई थी जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था और वह इंतजार आज खत्म हो चुका है क्योंकि Kia ने अपनी यह car आज market में बड़े धूमधाम से लांच कर दी है।


Car को purchase करने का क्या process है।


 इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदने के लिए आपको ₹3 लाख के Token Amount पर 12 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।
 बुक करने का क्या प्रोसेस है वह भी आप नीचे पढ़ सकते हैं ।
किया को अभी तक मार्केट में EV6 की, 400 के लगभग प्री बुकिंग मिल चुकी है। 
अब इसकी नई बुकिंग EV 6 मॉडल की रोक दी गई है ।
जिसे आगे करीब सितंबर महीने में वापस से स्टार्ट करने का कंपनी ने प्लान बनाया है।

Kia EV6 charging system केसा है जानिए


यह एक सिंगल चार्ज कार है, जिसकी रेंज लगभग एक बार चार्ज करने में 528 किलोमीटर तक यह चल सकती है । 
इस car के EV6 मॉडल के साथ 77kwr का बैटरी backup दिया गया है।जो की car के चारो व्हील्स को strength प्रदान करता है।

यह 321Bhp के साथ 605Nm peak टॉर्क जनरेट करता है।

आरडब्ल्यूडी वर्जन में Kia EV6 में सिंगल मोटर देती है ,जो 226 बीएचपी और 350 NM का टॉर्क जनरेट करेगी,  जबकि AWD वर्जन में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है ।

यह दोनों इंजन में 320 बीएचपी का आउटपुट और 650nm टॉर्क generate करता है।

 देखा जाए तो दोनों वर्जन में 77.4 Kwh का बैटरी बैकअप मिलता है।

 कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में आरडब्ल्यूडी पर 528 किलोमीटर और एडब्ल्यूडी वर्जन में 450 किलोमीटर का रेंज मिलेगा।

Safaty के मामले में मिले है इसको 5 ⭐ रेटिंग मिली है


सेफ्टी के मामले में देखा जाए तो NCAP द्वारा इसका क्रैश टेस्ट किया गया था। जिसमें इसके EV6 मॉडल को फाइव स्टार रेटिंग का दर्जा दिया गया है।

 NCAP में Kia ने EV6  ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 38 में से 34.48 अंक हासिल करते हुए फाइव स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

 वहीं पर चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो इस EV 6 ने 50 में से 42.96 अंक हासिल करके टॉप पर रही है वही सेफ्टी फीचर में 88 परसेंट पर इसको रेट किया गया है

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now